अलवर: पर्यटकों की फेवरेट बनी बाघिन एसटी 9, अलवर के सरिस्का के सदर रेंज में झाड़ियों के पीछे बैठी दिखी, टूरिस्ट हुए रोमांचित
Alwar, Alwar | Oct 28, 2025 अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाग इन st9 की शानदार सेटिंग हुई है जहां दिल्ली से आए पर्यटकों ने झाड़ियां में बैठी बाघिन का वीडियो कैमरे में कैद किया जिसे देखकर बेहद उत्साहित हो गए इस वादिन की झलक देखने पर्यटकों के लिए किसी रोमांस अनुभव से काम नहीं रहा