रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के प्रोफेसर प्रभाकर सेमवाल ने विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल होने की उपलब्धि हासिल की
आज रविवार दोपहर ढाई बजे रुद्रप्रयाग ज़िले के ग्राम फली पसालत, गुप्तकाशी निवासी प्रोफेसर प्रभाकर सेमवाल को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल किए जाने की उपलब्धि प्राप्त की है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए घोषित इस प्रतिष्ठित सूची में प्रो० सेमवाल का चयन उनके उत्कृष्ट एवं निरंतर शोध कार्यों के आधार पर किया गया है।