ताल: गड़ावदिया फंटा पर धारदार चाकू के साथ युवक पकड़ा गया, आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Tal, Ratlam | Oct 20, 2025 निचापाड़ा गड़ावदिया फंटा पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चुन्नीलाल निवासी गांव मोरचौकी के कब्जे से एक धारदार चाकू के साथ पकड़ा, चाकू की कीमत 200 आंकी गई है सहायक उप निरीक्षक पार सिंह वसुनिया की रिपोर्ट पर 25 आयुध अधिनियम में युवक पर रविवार शाम किया प्रकरण दर्ज।