कोडरमा: कोडरमा जिले के लोहासीकर गांव में जहर खाने से नवविवाहिता की रांची में इलाज के दौरान मौत
कोडरमा जिले के लोहासीकर गांव में गत 7 नवंबर को जहर खाई नवविवाहिता का रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। शादी को केवल छह महीने ही हुए थे। घटना के बाद मृतका के मायके वाले शव लेकर चंदवारा प्रखंड के खांडी गांव से बड