बांसी: बांसी कस्बे के माधव वन विहार के निकट संदिग्ध अवस्था में 45 वर्षीय फार्मासिस्ट की लाश बरामद, पुलिस जांच में जुटी
बांसी कस्बे के प्रतापनगर मोहल्ले में बांसी डुमरियागंज मार्ग के किनारे गड्ढे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई है। जिसकी पहचान मनमोहन पुत्र रामेश्वर मोहल्ला टेकधरनगर बांसी और पेशे से फार्मासिस्ट के रूप में हुई। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।