हथीन: हथीन नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुमित राजपूत ने विकास कार्यों पर मीडिया को दिया बयान
Hathin, Palwal | Oct 29, 2025 हथीन नगरपालिका से पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सुमित राजपूत ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि BJP के राज में ट्रिपल इंजन की सरकार में हथीन शहर का विकास लगातार जारी है bjp के राज से पहले जो भी चेयरमैन यहां से चुने गए उन्होंने शहर में विकास नहीं किया. लेकिन हमारी सरकार बिना भेदभाव के विकास कर रही है बहुत से विकास कार्य होने बाकी हैँ