डबवाली: SP निकिता खट्टर ने चौटाला रोड स्थित SP कार्यालय में गांव नुहियांवाली की नशा मुक्ति कमेटी टीम को किया सम्मानित
Dabwali, Sirsa | Sep 30, 2025 एसपी निकिता खट्टर ने मंगलवार को गांव नुहियांवाली की नशा मुक्ति कमेटी टीम को चौटाला रोड स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया। शाम 7 बजे के दौरान यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान एसपी ने नशा मुक्ति कमेटी की 21 सदस्यीय टीम की प्रशासा करते हुए कहा उनकी मेहनत से अब तक 8 नशा पीडि़त नशे को अलविदा कहकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं l