मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत जुआरियों के खिलाफ किया एक्शन
मुंगेली जिले में पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है ,ऑपरेशन बाज के तहत करीब 214 जुआरियों को गिरफ्तार किया ,जिनके विरुद्ध कल 55 मामले दर्ज हुए वहीं 134975 नागद जप्त कर जुआ एक्ट कार्रवाई की गई।