सलोन: सलोन कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया, हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारी
14:10:2025 को सलोन कस्बे के एक इंटर कॉलेज में मिशनशक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को एंटी रोमियो मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के अधिकार को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें हेल्पलाइन 1076,1090,108,112,1930, साइबर क्राइम आदि नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह व महिला पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।