बरही: बरनमहंगवा में पुल न बनने से जाम, वाहन फंसे, ग्रामीण परेशान, प्रशासन बेखबर
Barhi, Katni | Oct 30, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के बरनमहंगवा में नदी के ऊपर पुल न बनने से खितौली बड़ागांव मार्ग पर जाम लग रहा है वाहन सड़क पर फंस रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पुल का काम कछुआ गति में चल रहा है और जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा