हिसुआ: मंझवे गांव पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रद्धांजलि सभा में हुए उपस्थित, कई मुद्दों पर की चर्चा
Hisua, Nawada | Dec 28, 2025 हिसुआ प्रखंड के मंझवे गांव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल सिंह का आगमन हुआ है। श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि दी गई है। तमाम ग्रामीण तमाम लोगों ने मुलाकात भी किया है और कई अहम मुद्दाओं पर चर्चा भी की गई है। 8:30 बजे जानकारी रविवार को प्राप्त हुआ है।