हाटपिपल्या: हाटपिपल्या में हम्माल तुलावटी संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया, बड़े तोल कांटे की हम्माली दिलाने की मांग की
हम्माल तुलावटी संघ आज नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया,ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में 10 प्रतिशत अनाज ही प्लाट पर उतारा जाता है बाकी अनाज बड़े तोल कांटे से तुलाई कर सीधे गोडाउन में खाली होता है, 10 प्रतिशत अनाज हम्मालो द्वारा तोला जाता है जिससे बहुत कम राशि मिलती है जिस वजह से परिवार का पालनपोषण करने