महेशपुर: महेशपुर थाना क्षेत्र के कोल माइंस पोखरिया मोड़ के पास कोयला लदे हाईवा से कोयला गिरने से एक व्यक्ति हुआ जख्मी
महेशपुर थाना क्षेत्र के कोल माइंस सड़क पोखरिया मोर के पास कोयला लदा हाईवे से कोयला गिरने से भगवती लाल जख्मी हो गया मिली जानकारी के अनुसार भगवती लाल भगत पोखरिया मोड़ के पास किराना दुकान चलाता है और वह दुकान से बाहर हुआ था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाईवे में लड़े कोयला गिरने वह जख्मी हो गया घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सकों के पोखरि