गोविंदपुर: कूसमाटांड़ के अभिषेक की गायकी ने जीता जजों का दिल, श्रेया घोषाल ने अजय फेमस चाट की भी तारीफ की
कोयलांचल के प्रतिभाशाली गायक अभिषेक ने इंडियन आइडल सीजन 16 में अपनी प्रस्तुति से जजों का दिल जीत लिया। उन्होंने फिल्म 'यस बॉस' के गीत "मैं कोई ऐसा गीत गाऊं..." गाकर महफिल लूटी। जजों ने उनकी गायकी की विशेष प्रशंसा की, खासकर जज श्रेया घोषाल ने उनकी गायकी की "आत्मा से" गाने वाली विशेषता की तारीफ की। श्रेया ने अभिषेक के पिता अजय साव को गिफ्ट देते हुए