अलवर: गर्मी में प्यासे पक्षियों और पशुओं के लिए असलर की गोविंदगढ़ नगरपालिका की पहल, 250 परिंडे और पानी की व्यवस्था शुरू
Alwar, Alwar | May 14, 2025 नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ ने रात साढ़े 10 बजे बताया कि रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने कलाधारी आश्रम में परिंडे लगाकर इस जनकल्याणकारी योजना की शुरुआत की। नगरपालिका क्षेत्र में 250 परिंडे लगाए जाएंगे। पहले दिन प्रमुख स्थलों पर परिंडे और पानी के खेल लगाए गए। विधायक ने आमजन से परिंडे लगाने और दाना-पानी की भी व्यवस्था करने की अपील की है ।