चंदला सर्किट हाउस चौराहे से एक अज्ञात व्यक्ति का पैसों से भरा बैग चोरी कर अर्द्ध नग्न कपड़ों के बाइक सवार सोमवार की शाम 4 बजे फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बैग चोरी करने के बाद आरोपी छतरपुर रोड की ओर भाग गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।