हैदरनगर: हैदरनगर देवी धाम शक्ति पीठ मेला के लिए रेलवे ने गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के बीच शुरू की मेला स्पेशल ट्रेन
पलामू के चर्चित हैदरनगर देवी धाम शक्ति पीठ में आयोजित शारदीय नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू करा दिया है। दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित समय पर ट्रेन हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। बताते चले कि झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने 16 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधन को अवगत कराया था।