पर्यावरण संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से राज्य में हो रही अंधाधुंध वृक्ष कटाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में राज्यभर में तेजी से कट रहे पेड़ों पर गहरी चिंता जताते हुए प्रभावी और सख्त कानून (ट्री एक्ट) बनाने की मांग की गई है।ज्ञापन में इमिलाल नैण ने बताया कि राज्य में पिछले लंबे समय से अवैध वृक्ष कटाई जारी है।