बुरहानपुर शहर में ईसाई समुदाय द्वारा क्रिसमस डे मनाया जा रहा है। शहर के गणपति नाका स्थित सेंटेरेसा गई। चर्च और गिरजाघर में तैयारियां की। चर्च में रंग रोगन के साथ विद्युत् रौशनी लगाने का कार्य किया गया । चर्च के फादर फिलिप्स ने बताया कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है, एक सप्ताह पूर्व से ही क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय में तैयारियां की गई।