नैनवां: 80 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास, ईआरसीपी से हर खेत तक पहुँचेगा पानी, किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
Nainwa, Bundi | Sep 25, 2025 बूंदी के नैनवां क्षेत्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और जिले के प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर ने 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।सीआरआईएफ योजना के तहत बंबूली से बामनगांव, जरखोदा, करवर, आंतरदा और तलवास तक सड़कें बनेंगी। इसके अलावा समीधी से चावण्डपुरा होते हुए खातौल