डेरापुर: झींझक कस्बे में पुराने पुल के जीर्ण शीर्ण होने पर मिले प्रस्ताव के बाद नया पुल बना, विधायक ने किया लोकार्पण
झींझक कस्बा से गुजरने वाली रामगंगा कमांड नहर पर बना पुराना पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था। इसके कारण स्थानीय लोगों को आए दिन आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए कस्बे के लोगों ने रसूलाबाद की बीजेपी विधायक पूनम संखवार से नया पुल निर्माण कराने की मांग की थी।मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने पुल निर्माण का कराया।