भाजपा करसोग मंडल आईटी विभाग की परिचयात्मक बैठक आज आयोजित हुई। मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार रात 9 बजे बताया कि के बैठक में जिला प्रभारी कमलेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव धीमन और जिला आईटी संयोजक कार्तिकेय शर्मा उपस्थित रहे।बैठक में नमो ऐप, सरल ऐप और माई जीओवी ऐप की बारीकियों पर चर्चा हुई और टीम को इनके प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।