आगर: आगर जिले में विशेष यातायात अभियान के तहत पुलिस ने 61 चालान बनाए, ₹20 हजार का शुल्क वसूला
विशेष यातायात अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 को आगर पुलिस द्वारा पूरे जिले में चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 61 चालान कर ₹20000 समन शुल्क प्राप्त किया गया। इस प्रकार 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कुल 912 चालान कर 354000/- रुपये का समन शुल्क प्राप्त किया गया है।_ आगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।