त्रिवेणीगंज: चौथे दिन भी सन्नाटा, दो प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर, अब तक एक भी नामांकन नहीं
विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को भी नामांकन का सन्नाटा बना रहा। हालांकि दो प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया, लेकिन किसी ने भी अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया है। दिनभर नामांकन स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार समेत सभी अधिकारी और कर्मी प्रत्याशियों का इंतज़ार करते रहे।