उच्चैन: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ख़रैरा उच्चैन भरतपुर द्वारा किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ख़रैरा उच्चैन भरतपुर द्वारा किसान और महिला सशक्तिकरण के द्वारा रसायन मुक्त , विष मुक्त खेती को बढ़ावा देने के लिए बर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करना का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है ।इस समय केंद्र के आसपास के लगभग 30 से 35 किसान रसायन मुक्त गेहूं की पैदावार कर रहे है , लगभग 30 से 40 महिलाओं को बर्मी कंपोस्ट खाद का कार्य करने लगी है ।