इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव विशनपुर में युवक के साथ मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
Iglas, Aligarh | Nov 23, 2025 इगलास। कोतवाली के गांव विशनपुर निवासी जितेन्द्र कटारा का कहना है कि वह 23 नवंबर को सुबह 10:30 बजे चक्की से आटा लेकर घर आ रहा था। इस दौरान गांव के ही सुरेश व सुनील ने अपने घर के सामने रोककर उसको गाली देते हुए लाठी व सरिया से प्रहार करके घायल कर दिया। कोतवाल नरेन्द्र यादव ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित का चिक्सिकीय परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज किया गया है।