कुम्हेर में जगह-जगह गंदगी के ढेरों से कस्बे के लोग परेशान, नालियां गंदगी से पूरी तरह अटी पड़ी हुई है नालियों से भी आ रही है दुर्गंध, रात्रिकालीन की सफाई व्यवस्था लगभग पूरी तरह ठपं,सफाई इंचार्ज का कहना नगर पालिका ने सोन चिरैया आजिविका से 40 सफाई कुर्मी मांगे थे, लेकिन अभी तक मात्र 25 सफाई कर्मी दिए हैं सफाई कर्मियों की पूर्ति नहीं होने से सफाई व्यवस्था खराब