मालपुरा: खाद्य सुरक्षा जांच दल ने मालपुरा, टोरडी व डिग्गी में की कार्रवाई, मावा व खाद्य सामग्री के लिए लिए सैंपल
Malpura, Tonk | Oct 18, 2025 दीपावली पर आम जन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने व मिलावट पर कार्यवाही को लेकर खाद्य सुरक्षा जांच दल ने आज शनिवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे मालपुरा डिग्गी व टोरड़ी में कार्यवाही करते हुए मावा व खाद्य सामग्री के लिए सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने की कार्यवाही