सरदारपुर: दंतोली के किसानों ने दसाई पुलिस चौकी में दिया आवेदन, पवन चक्की वालों पर बिना अनुमति मिट्टी निकालने का आरोप
दसाई में पुलिस चौकी पर पहुंच कर ग्राम दंतोली के किसानों ने आवेदन दिया गया है। किसान अमृत कटारा ने आवेदन मे बताया की मेरी और मेरे परिवार वाले नानूराम, बालू, मोहन, पांचूबाई व नारायण के नाम से कुल 14 बीघा जमीन दंतोली मे गिट्टी मशीन के पास है।