सिमडेगा: सामटोली गोतरा खमन भदरा के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत
सिमडेगा के सामटोली गोत्र खमन भदरा के पास सोमवार को दोपहर 3:00 बजे ऑटो पलटने से ऑटो में सवार तिलाईटांड़ गांव निवासी शीतल सिंह की मौत हो गई ।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और इस घटना में घायल सतीश सिंह को इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।