समस्तीपुर: 1 जनवरी को पिता-पुत्र ने ऑनलाइन शराब मंगवाई, पीने के बाद पिता की मौत, पुत्र की आँखों की रोशनी गई: ASP
बुधवार की देर संध्या लगभग 7:30 बजे ASP सह सदर SDPO 1 संजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 01जनवरी को बाप-बेटे ने ऑनलाइन पेमेंट कर मंगवाई शराब; पीने के बाद पिता की मौत, बेटे के दोनों आंखो की चली गई रोशनी। सदर-1 SDPO बोलें- चिकित्सीय जांच में होगी कारण की पुष्टि, लेकिन जहरीली शराब की आशंका को लेकर लोगों के बीच किया जा रहा प्रचार। मौके पर सदर एसडीएम