डूंगरपुर: धम्बोला गांव स्थित स्व. रेवा शंकर सीनियर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान जहरीले जानवर ने काट लिया
डूंगरपुर जिले के धम्बोला गांव स्थित स्व. रेवा शंकर सीनियर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बुधवार सुबह कक्षा 12 के छात्र अजय पुत्र प्रदीप आरहोड को जहरीले जानवर ने काट लिया। घटना उस समय हुई जब प्रार्थना सभा समाप्त होने पर छात्र अपनी कक्षाओं की ओर लौट रहे थे।