धमदाहा: साधुपुर में महापर्व की खुशियाँ मातम में बदल गईं, छठ घाट पर स्नान के दौरान बीए के छात्र की हुई मौत
धमदाहा :-- अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधुपुर गांव में महापर्व छठ की खुशियां मातम में बदल गयी । संध्या अर्घ्य के दौरान छठ घाट पर स्नान के क्रम में डूबा बीए का छात्र , हुई मौत ।