चतरा जिला नोडल पदाधिकारी मनु कुमार शनिवार के ढाई बजे गिद्धौर पहुंचे।जहां उन्होंने जीएसएलपीएस तथा पैक्स का धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान में केंद्र में सीसीटीवी कैमरा,साफ सफाई,वजन कांटा,वाय फाई,ई पॉश मशीन का निरीक्षण किया.उन्होंने संचालकों को धान क्रय से संबंधित किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है।