नीमच नगर: नीमच: स्पेंटा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर भागा कार चालक, सीसीटीवी में कैद
नीमच कैंट क्षेत्र के ग्वालटोली चौराहे पर स्थित स्पेंटा पेट्रोल पंप पर एक सफेद स्विफ्ट कार चालक ने 2 हज़ार रुपए का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए फरार हो गया। घटना रविवार रात हुई और पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। और इस घटना का सीसीटीवी सोमवार की रात 9:00 के करीब सोशल मीडिया पर वायरलहुआ है। पंप कर्मचारी ने कैंट थाने पर भी आवेदन दिया है।