संपतचक: गौरीचक पुलिस ने 7 साल से फरार आरोपी को बीबीपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
गौरीचक पुलिस ने करीब 7 वर्षों से फरार शराब धंधेबाज को बीबीपुर से गिरफ्तार किया।आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर भागा फिर रहा था। गुप्त सूचना पर गौरीचक पुलिस ने बीबीपुर गांव निवासी वाल्मीकि पासवान का पुत्र संजय पासवान को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।