दगौरा: डगरूआ थाना क्षेत्र में बेलगच्छ से बनकट्टा जाने वाली पीसीसी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई
Dagarua, Purnia | Sep 14, 2025 डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगच्छ सड़क से बनकट्टा जाने वाली पीसीसी सड़क की हालत बदतर हो गई है। सड़क जगह-जगह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अशोक अटल, सब्बीर, अभिषेक कुमार, विक्की कुमार, राजकिशोर यादव, रहबरी देवी आदि ने बताया कि सड़क में इतने गड्ढे हैं कि बार-बार टोटो और