मखदुमपुर: नौगढ़ गांव में भक्ति की बयार, श्री भक्तमाल कथा में झूम रहे श्रद्धालु
प्रखंड के नौगढ़ गांव में भक्ति की बयार बह रही है श्री भक्त माल कथा में हो रहे संगीतमय भजन एवं प्रवचन से कथा सुनने वाले श्रद्धालु झूम रहे । शनिवार की रात 9:00 बजे कथा में प्रवचन करते हुए श्री अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी के कृपा पात्र शिष्या राधे सिया किशोरी जी ने कहा भगवान प्रेम के भूखे होते है।कथा का समापन 1 अक्टूबर को होगा ।