बंदगांव: छोटा दामुडीह में राशन कार्डधारियों को दो माह का राशन व धोती साड़ी वितरित, केवायसी अपडेट की अपील
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार भालूपानी पंचायत के छोटा दामुडीह स्थित सरकारी राशन दुकान में रविवार दिन के तीन बजे अक्टूबर एवं नबम्बर दो माह का खाद्यान्न ,धोती साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर राशन डीलर हुर्षिकेश प्रधान, मुखिया लक्ष्मी गागराई, मुंडा राम बोदरा की देखरेख में राशन बांटे गए।