पाकुड़: पाकुड मे खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य दुकानों का निरीक्षण, दो पर जुर्माना, दो के छोले नष्ट #pakur
Pakaur, Pakur | Oct 14, 2025 पाकुड़ उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार 4 बजे शहर के विभिन्न खाद्य दुकानों की ऑन-स्पॉट जांच की। सिद्धू कान्हू पार्क के छोला-घुगनी संतोषजनक पाए गए। कोर्ट रोड के संजय मंडल व के अंसारी पर कोटपा उल्लंघन में ₹300 जुर्माना लगा। एस सरदार व मिथुन शाहा के छोले में हानिकारक रंग पाए जाने पर सामग्री नष्ट कर ₹500 जुर्माने लगाये ।