बाईपास थाना क्षेत्र स्थित आईटी प्रोग्रामर पुष्कर कुमार के घर 9 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे 7 से 8 की संख्या में आय डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 54 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया। वहीं डकैती के बाद डकैतों ने हाथ जोड़कर परिवार के लोगों से माफी मांगी और कहा आप लोग तो कम लीजिएगा लेकिन मेरे पेट का सवाल है।