मुशहरी: राजद विधायक अमर पासवान पर एफआईआर दर्ज, सीटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा- जांच कर चार्जशीट होगी दायर
राजद विधायक अमर पासवान पर एफआईआर दर्ज मामले में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि जदयू नेत्री द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोगो द्वारा पिलर गाड़ कर फेंक दिया गया है..जांच के लिए एक पदाधिकारी को दिया है उसके आधार पर एफआईआर दर्ज हो गया है..विधायक के खिलाफ आरोप लगा है जांच चल रही है..उसके आधार पर चार्जशीट दायर कर आगे की कार्रवाई करेंगे