थाना छाता क्षेत्र में ऑपरेशन कन्वैक्शन के तहत की गई प्रभावी पैरवी से आरोपी अभियुक्त को 3 वर्ष के कठोर कारावास एवं 11000 रुपए का आर्थिक दंड से मथुरा न्यायालय ने बुधवार को दंडित किया आरोप है की बादी की पुत्री को युवक बहलाफुसला कर भगा ले गया साक्षो के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई पुलिस की विवेचना की सराहना की गई