पंडारक: पंडारक प्रखंड के जादोपुर गांव में एक महिला की पइन में डूबने से मौत
Pandarak, Patna | Sep 25, 2025 पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा पंचायत के जादोपुर गांव में 47 वर्षीय एक महिला की पइन में डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पइन के बगल से वह गुरुवार को लगभग 11 बजे किसी काम के लिए जा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गयी। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी।