गैरतगंज: मौलाना हामिद साहब क़ासमी बने जमीअत उलमा जिला रायसेन के नए अध्यक्ष, गैरतगंज में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
दिनांक 20 अक्टूबर दिन रविवार की शाम 6.44 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज के मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकिया ईदगाह वाली मस्जिद में जमीअत उलमा जिला रायसेन की अध्यक्षीय इंतिखाबी मजलिस का आयोजन किया गया। बैठक की सदारत हजऱत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह साहब मदनी फरज़ंद हजऱत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब, अध्यक्ष जमीअत उलमा.ए.हिंद ने की। इस अवसर पर ज