भभुआ: दुमदुम स्थित शवदाह स्थल पर शव नहीं जलाने से नाराज लोगों ने एसडीएम आवास के पास शव रखकर किया हंगामा
Bhabua, Kaimur | Sep 21, 2025 भभुआ प्रखंड के दुमदुम स्थित शवदाह स्थल पर शव नहीं जलाने से लोगों ने एसडीएम आवास के पास शव को रखकर हंगामा किया। यह घटना शनिवार की देर रात्रि 9:30 बजे की बताई जाती है। जो भभुआ वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय भोलाराम के बेटे निठाऊ राम की शनिवार की मौत हो गई। तो मोहल्ले के लोगों ने शव का दाह संस्कार के लिए दुमदुम स्थित शवदाह स्थल पर ले गए। जो वहां पर विरोध किया गया था।