पाली: नारारहट में अंग्रेजी शराब के खरीदारों के वाहनों के कारण लोगों का निकलना हुआ मुश्किल, वीडियो वायरल
Pali, Lalitpur | Sep 14, 2025 नाराहट स्थित शराब की दुकान के सामने, शराब के शौकीनों द्वारा बेढंगे तरीके से लगाए गए वाहनों के कारण आम लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है।जिसका वीडियो रविवार शाम करीबन 6:00 बजे से तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।