मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंहेश्वर वार्ड आठ शांतिवन गली निवासी दिवाकर रमानी (38) के रूप में हुई है। वे पेशे से सब्जी बेचने का काम करते थे और परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थे।