कोलेबिरा: मानव तस्करी पर कड़ा प्रहार: जागरूकता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बदली तस्वीर
एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि जिले में मानव तस्करी के खिलाफ चल रही जागरूकता मुहिम और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। ग्रामीणों की सतर्कता, त्वरित सूचना और पुलिस-प्रशासन के समन्वय से कई बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बचाया गया है। एसपी ने कहा कि सभी लोग सतर्क रहकर इस अभियान का हिस्सा बनें।