सीमलवाड़ा: धंबोला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया, अस्त्र-शस्त्र पूजन से हुई उत्सव की शुरुआत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में रविवार को धंबोला कस्बे में विजयदशमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक अनुशासन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अस्त्र-शस्त्र पूजन के साथ किया गया, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने संपूर्ण गणवेश में उत्सव स्थल पर ही अनुशासित पथ संचलन करते हुए देशभक्ति और संगठन की भावना का परिचय दिया।